उन्नीस बीस चलता रहता है ,
लेकिन २१
२१ कुछ दूसरी ही लहर लेके आया
वो लहर जो कई करीबियों को दूर खेच ले गई
हमेशा के लिए.
My Blog - My Thoughts. I was thinking since long back to start a blog where I can put my mind, heart and soul. ©COPYRIGHT 2010 Rahul Kumar Paliwal. All rights reserved.
उन्नीस बीस चलता रहता है ,
लेकिन २१
२१ कुछ दूसरी ही लहर लेके आया
वो लहर जो कई करीबियों को दूर खेच ले गई
हमेशा के लिए.
शेर पूरा शेर होता है
बकरी पूरी तरह से बकरी
एक कुत्ता १००% कुत्ता होता है
और एक गधा १% भी कम गधा नहीं
ये बीमारी सिर्फ इंसानो के साथ होती है
शेर बनने के जुमले में
अक्सर भेड़िये का रूप ले लेता है
या फिर बकरियों की तरह
मै मै मै - मेरा - मिमियाता है
कुत्ते से इंसानो को नहीं तोलूँगा
वफ़ादारी - खैर छोड़ो
और गधा ?
उसकी अपनी एक मासूमियत है
इंसान पूरा नहीं जन्मता
बल्कि जन्म के बाद
पूरा बनने की कोशिश कर सकता है
धर्म , भगवान , साहित्य , कविता , भाव , ध्यान
परमार्थ , धन्यभाव और सबसे ऊपर
निस्वार्थ प्रेम
उसी जीवन सुख को पाने के प्रयास है
जो इंसान को इंसान के रूप में
पूर्ण करने में सार्थक होता है।
गाँव होने से मेरा मतलब
नग्न निर्लल्ज सन्नाटे से नहीं था
न ही उसे ढकने के लिए
सामूहिक शर्म डीजे के शोर से था
गाँव होने का रूपक
कभी धड़कन सुनाई देने वाली शांति हुआ करती थी
तभी तो अंदर की आवाज़ साफ आती थी
और वो साफगोईता
नीम के पेड़ के निचे बैठे
कड़कदार बूढ़े में झलकती थी।
और उस शीतल शांति को
कभी कोयल
और चिरैया
मधुर बनाती थी।
कानो में अमृत टपकता था
ऐसे ही कोई
९० -१०० साल नहीं जीता था
गाँव में.
कभी गाँव में हम बसते थे
अब ?
अब गाँव हमारी
स्मृतियों में।
तुम किनारे पर मूक दर्शक बनके
ये मत सोचना
की बीच नदी मे
निरीहता को बचाते
थपेड़ो से
सिर्फ मै मारा जाऊंगा
या किसी भीड़ सड़क पर
गुंडे के वॉर से
फिर किसी निरीहता को बचाते
मै चाकू के घाव झेलूँगा
और तुम जॉम्बीज़ से मदद मांगने की बजाये
मर जाना पसंद करूँगा
मै तो शारीरिक रूप से चला जाऊंगा
पर तुम जो मरोगे ना
उसे तुम्हारी सभ्यता
कुत्ते की मौत बोलती है
अंदर से सड़ोगे
गलोगे
बदबू छोड़ोगे
भीतर की आवाज़
और जमीर को मारकर
यही अंजाम होगा
और चिल्लाओगे
नींद में
वो जो लसकते हुए भीख मांगकर
तुमने कर्ज लिया जीने का
उसका एक एक पाई
का हिसाब होगा।
प्रकृति की बैलेंस शीट में
अन्तत: सब बराबर होता है
तुम किनारे पर मूक दर्शक बनके
ये मत सोचना
सिर्फ मै मारा जाऊंगा।