छोटे भाई का जन्मदिन हैं , कुछ लिख कर भेजा हैं।
- कभी झूठ नहीं बोलना , जब तक वो किसी बड़े भले की लिए न हो।
- ना कहना सीखना उन कामो के लिए, जो करना नहीं चाहते या कर नहीं सकते।
- साल में कम से कम ,१० अच्छी किताबे पढूंगा। अंग्रेजी की भी, नहीं आती तो अंग्रेजी सीखूंगा।
- साल में २१ दिन ध्यान को दूंगा , हो सके तो आश्रम जाकर।
- साल में एक बार दूरस्थ यात्रा।
- चर्बी / वजन कम करूँगा और हर दूसरे -तीसरे दिन , योग , तेज चलना और मसल का व्यवयाम।
- नया काम शुरू करने से बेहतर हैं , किसी रुके काम को पहले ख़त्म करना।
- अपने दोस्त और मासूम आत्माए जिन्हे मदद की जरुरत हैं, उनकी मदद करना और बदले में कोई भी अपेक्षा नहीं रखना।
- जिन्होंने मदद की, उनका धन्यवाद करना।
- महीने में किसी एक रिश्तेदार / दोस्त को अचानक फ़ोन करना।
- परिवर्तन अच्छा हैं। खुद करे तो सबसे अच्छा।
- जीवन हर रोज नया शुरू होता हैं। याददाश्त उसे पुराना बताती हैं। भूल जाओ कचरे को या कैथार्सिस से फेक दो बाहर।
- जितना हो सके डेटा और तथ्यों से मूल्यांकन करना।
- कौन कह रहा हैं नहीं, बल्कि क्या कह रहा हैं। क्या कह रहा हैं नहीं, बल्कि क्या कर रहा हैं , क्या कर रहा हैं नहीं , बल्कि क्या हो रहा हैं। कान से बहुत ज्यादा , आँखे बताती हैं।
- स्नेह , मोह से बहुत ज्यादा मूल्यवान हैं।
- कोई एक आर्ट सीखना, कुछ भी। तबला , वायलिन, सैक्सोफोन , बांसुरी या कुछ भी। आंकड़े/व्यवसाय/विज्ञानं जीवन का निर्वाह करते हैं, उसे सरल बनाते हैं। कला जीवन से प्रेम हैं, लग्जरी हैं। ओवरफ्लो हैं। अज्ञात के प्रति प्रेम और समर्पण हैं।
आज इतना ही।
राहुल
अमल करने योग्य, अपने लिये भी ढूढ़ते हैं।
ReplyDeleteyes, bro...!! First starting with myself ;-)..Looks last sentence was hving diff meaning ;-)
Deleteप्रेरक
ReplyDelete