छोटे भाई का जन्मदिन हैं , कुछ लिख कर भेजा हैं।
- कभी झूठ नहीं बोलना , जब तक वो किसी बड़े भले की लिए न हो।
- ना कहना सीखना उन कामो के लिए, जो करना नहीं चाहते या कर नहीं सकते।
- साल में कम से कम ,१० अच्छी किताबे पढूंगा। अंग्रेजी की भी, नहीं आती तो अंग्रेजी सीखूंगा।
- साल में २१ दिन ध्यान को दूंगा , हो सके तो आश्रम जाकर।
- साल में एक बार दूरस्थ यात्रा।
- चर्बी / वजन कम करूँगा और हर दूसरे -तीसरे दिन , योग , तेज चलना और मसल का व्यवयाम।
- नया काम शुरू करने से बेहतर हैं , किसी रुके काम को पहले ख़त्म करना।
- अपने दोस्त और मासूम आत्माए जिन्हे मदद की जरुरत हैं, उनकी मदद करना और बदले में कोई भी अपेक्षा नहीं रखना।
- जिन्होंने मदद की, उनका धन्यवाद करना।
- महीने में किसी एक रिश्तेदार / दोस्त को अचानक फ़ोन करना।
- परिवर्तन अच्छा हैं। खुद करे तो सबसे अच्छा।
- जीवन हर रोज नया शुरू होता हैं। याददाश्त उसे पुराना बताती हैं। भूल जाओ कचरे को या कैथार्सिस से फेक दो बाहर।
- जितना हो सके डेटा और तथ्यों से मूल्यांकन करना।
- कौन कह रहा हैं नहीं, बल्कि क्या कह रहा हैं। क्या कह रहा हैं नहीं, बल्कि क्या कर रहा हैं , क्या कर रहा हैं नहीं , बल्कि क्या हो रहा हैं। कान से बहुत ज्यादा , आँखे बताती हैं।
- स्नेह , मोह से बहुत ज्यादा मूल्यवान हैं।
- कोई एक आर्ट सीखना, कुछ भी। तबला , वायलिन, सैक्सोफोन , बांसुरी या कुछ भी। आंकड़े/व्यवसाय/विज्ञानं जीवन का निर्वाह करते हैं, उसे सरल बनाते हैं। कला जीवन से प्रेम हैं, लग्जरी हैं। ओवरफ्लो हैं। अज्ञात के प्रति प्रेम और समर्पण हैं।
आज इतना ही।
राहुल