जिंदगी का एक गणित
समझते समझते
इतनी देर हो जाती है कि
दुनिया अक्सर हमें
इंसान से पहले
क्या क्या बना जाती है
जबकि जब भी एक दोस्त साथ होता है
तो हम दो हो जाते है
और हमारे हिस्से की सारी समस्याएं
आधी
इतना छोटा सा गणित
अक्सर सियासतों का
भूगोल और रसायन बदल देता है
और उसकी एक ही कोशिश होती है
इंसान न इंसान बन पाए
ना ही दोस्त।
जबकि जब भी एक दोस्त साथ होता है
तो हम दो हो जाते है
और हमारे हिस्से की सारी समस्याएं
आधी।