तुम बहुत कम दिखती हो.
खिली धुप में
खुले आसमान में
उड़ती हो
तितली हो
या बादल हो
बेपरवाह हो
खिलखिलाती हो
रुलाती हो
कुछ नया
रोज सिखाती हो
कहा हो आजकल
तुम कम दिखती हो
ऐ जिंदगी
बहुत ढूंढा तुम्हे
तुम थोड़ा कम ही मिलती हो।
आजकल बहुत कम दिखती हो.
Monday, November 4, 2019
Subscribe to:
Posts (Atom)