ये जो जिसे कहते है जिन्दंगी,
सबको जीनो दो.
कुछ उम्मीदों को तो पलने दो,
छोटा सा ही सही, एक दीप तो जलने दो.
-दीपो का ये त्यौहार सबके मन के अंधेरो को दूर करे. उम्मीदों का दीप हर एक के मन में प्रज्वलित हो. इन्ही शुभेच्छाओं के साथ.
--राहुल निधि आर्या पालीवाल.--